१९ सूत्री मांगपत्र को ले कर क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ हुई एजेंडा वार्ता

0 Comments

बेरमो से राजेश मिश्रा

बेरमो | सीसीएल काथारा क्षेत्र के अंतर्गत स्वांग वाशरी परियोजना पदाधिकारी उमेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक आलोक कुमार ,उप प्रबंधक अमित कुमार, वृत्त सहायक प्रबंधन रविंद्र कुमार चौधरी,के साथ मजदूर संगठन JCMU कथारा क्षेत्र के प्रतिनिधियों की एजेंडा वार्ता हुई। संगठन के प्रतिनिधियों के द्वारा पूर्व में सौंपे गए 19 सूत्री मांग पत्रों के आलोक में हुई उक्त वार्ता में CGIT धनबाद के द्वारा है ऐवर्डी सही मजदूरों को बहाल जल्द से जल्द किया जाए,CGIT धनबाद के द्वारा जो बहाल किया गया था वैसे मजदूर जिसे कंपनी द्वारा चार्ज शीट कर फर्जी बताकर डिस्मिस किया गया इन मजदूरों पर अभी तक कंपनी के द्वारा कोई ठोस कानूनी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई सही मजदूरों को बहाल जल्द से जल्द किया जाए, JCMU के द्वारा पत्रांक संख्या 303 ,304, 305, जो आपके कार्यालय को दिया गया है सही मजदूरों को जांच कर नौकरी देने का समय सीमा जल्द से जल्द तय किया जाए, वर्षों से संवेदनशील पदों पर कार्य कर रहे में कर्मचारियों को CBO के निर्देशिका के अनुसार समय सीमा के अंदर स्थानांतरण किया जाए, सहित अन्य मांग थी। यहां प्रबंधन द्वारा श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों के सभी मांगों को सहमति जताते हुए अस्वस्थ किया गया कि प्रबंधन द्वारा श्रमिक हित से जुड़े मामले को पूरा करने का कार्य हर हाल में जल्द से जल्द किया जाएगा। यहां श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों में क्षेत्रीय अध्यक्ष लालधन मांझी, सचिव कथारा प्राक्षेत्र इकबाल अहमद,स्वांग के क्षेत्रीय अध्यक्ष रोशन कुमार रवि, संयुक्त सचिव कथारा प्रक्षेत्र सह स्वांग वाशरी शाखा मुमताज आलम, पीतांबर निषाद, भोजराम, दिलीप कुमार जांगडे, महेंद्र रजक,शिवराम निषाद, बेनी केवट, बाबूराम ,दुर्योधन धोबी, किट्टू रविदास, बिट्टन रविदास, बालेश्वर भुइयां, कार्तिक भुइयां,कैला गंजू, अमित गंजू, परशुराम, ननकू मुंडा अयूब अंसारी,दिलीप भुइयां, माधो प्रजापति, असरफ अल्ली, के अलावे सैकड़ो मजदूर भाई व ग्रामीण उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *