गया। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक जीतन राम मांझी ने एणडीए गंठबंधन के उम्मीदवार के रुप में अपना नामांकन किए,इस नामांकन मे बिहार सरकार के कयी वरिष्ठ नेता बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, जेडीयू मंत्री श्रवण कुमार,रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा,लोजपा रामविलास के चीफ चिराग पासवान,सहीत प्रदेश और राष्ट्रीय नेता उपस्थित थे।इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हर कोई कोई उम्मीद से चुनाव लडते है,मेरी राजनीति जीवन लंबा समय देते आ रहे है ।अब मेरी शेष वर्ष में जनता की सेवा के लिए लगाना है इसके लिए हम आज नामकरण कर रहे हैं। मै गठबंधन में रहा या नही रहा तभी मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे प्रतिष्ठा दी है। आगे कहा कि मुझे एक सपना आया था की मै सांसद बनू या विधायक बनू,हम अपने कर्म पर विश्वास करते हैं।इडी की बैठक पर हमारी भविष्यवाणी सही साबित हुआ है।वही बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव के परिवार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि बिहार में 80 और 20 की लडाई है।जहा एक तरफ लोग 80 फिसीदी लोग एणडीए के साथ है और एक तरफ लालु प्रसाद का आरक्षण जिसका मतलब उनका परिवार होता है। सबसे पहले अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया , फिर तेजस्वी क्रिकेट नही खेल रहे पानी ढो रहे हैं तो उप मुख्यमंत्री बनाया,वही दुसरा बेटा हरे राम हरे कृष्ण कर रहा है तो इसको भी मंत्री बना दो,अब दोनो बेटीयो को लोकसभा चुनाव लडाने की बात कही जा रही है।