धनबाद | धनबाद के अशर्फी अस्पताल में इलाजरत 68 वर्षीय मरीज संजय मुखर्जी के लिए डॉक्टर द्वारा तत्काल एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त की व्यवस्था करने को बात कही गई क्योंकि मरीज का किडनी सबंधित समस्या होने के कारण हर महीने रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती हैं lमरीज के परिजन ने सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल को सूचना देते हुए कहा कि संस्था के द्वारा पहले भी मुझे 3 बार रक्त उपलब्ध कराई गई हैं, लेकिन आज फिर से मुझे एक यूनिट की आवश्यकता आन पडी हैं l सूचना प्राप्त होते ही संस्था के धनबाद जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल ने जालान ब्लड बैंक तथा अशर्फी ब्लड बैंक से संयुक्त रुप से बात कर मरीज के लिए एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त अशर्फी ब्लड बैंक से उपलब्ध कराया l
Categories: