तोपचांची | तोपचांची श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में जदयू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान बाघमारा प्रखंड अंतर्गत केशलपुर पंचायत निवासी सामाजिक कार्यकर्ता आनंद दास ने जदयू के सर्वमान्य नेता नितीश कुमार और खीरु महतो में आस्था व्यक्त करते हुए दीप नारायण सिंह की उपस्थित में जदयू पार्टी में शामिल हुआ। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने पार्टी में शामिल होने वाले आनंद दास को सदस्यता रसीद दे कर पार्टी में शामिल किया और बधाई दी । इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता आनंद दास के जदयू पार्टी में शामिल होने से बाघमारा प्रखंड में पार्टी मजबूत होगी। श्री सिंह ने कहा कि जदयू पार्टी के प्रति युवाओं के साथ – साथ सभी वर्गों का रुझान बढ़ रहा है। आने वाले समय में जदयू पार्टी झारखंड में गांव – गरीब, मजदूर – किसानों की पार्टी बन कर उभरेगी। इस अवसर जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अशोक कुमार दास,शनिचर मुर्मू,शलीम खान, प्रिंस कुमार,शब्बीर अंसारी,आदि उपस्थित थे।