गया। महिलाओं को के लिए भगवान रुप से जाने जाने वाली चिकित्सक डा तेजस्वी नंदन के रुप से गया ही नहीं मगध प्रमंडल में जानी जा रही है। वही आजमेडीवर्स हास्पिटल होली के उपलक्ष्य पर सभी स्टाफ एवं वरिष्ठ डा एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर होली का आयोजन किया गया है।इस मौके पर डा तेजस्वी नंदन ने कहा कि होली एक महान पर्व इसमें सभी छोटे बड़े का भेद भाव मिटाकर गले मिलने वाला पर्व,जो भी बुराई किसी के प्रति हो उसे इस होलीका के अग्नि में जला कर एक नये जीवन की शुरुआत करे और आगे बढे।वही बच्चे के वरिष्ठ डा मंजुल विजय ने भी सभी लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।डा तेजस्वी नंदन ने सभी गया जिला के साथ साथ मगध प्रमंडल वासियों को होली की बधाई दी है।
Categories: