तिसरा। तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर जयरामपुर मोड स्थित मदन होटल मैं छापामारी कर 40 हजार रुपए का अवैध शराब जप्त किया है मौके से दो लोगों को धर दबोचा छापामारी होने से आसपास के अवैध शराब कारोबारी में हरक्प मच गया है। वरीय अधिकारी का भी निर्देश है क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाले पर कार्रवाई करें।उनके निर्देश के बाद हम लोग टीम गठित कर जगह-जगह छापामारी कर रहे हैं उसी के तहतगुप्त सूचना के आधार पर दोपहर के 3:00 बजे जय रामपुर मोड़ स्थित मदन होटल में अपनी टीम के साथ छापामारी किया गया होटल के बगल में एक कमरा था कमरे मैं लगे बेड के नीचे से 100 से अधिक बोतल जप्त किया गया है इसमें। रॉक फोर्ट 58, किंगफिशर स्ट्रांग बियर 15, हंटर बियर 17, 8:00 पी एम एक बोतल, इंपीरियल ब्लू चार पीस, ऑफिसर चॉवाइस दो बोतल, रॉयल स्ट्राइक एक बोतल, ऑफिसर चॉइस 375 एम एल तीन बोतल, आईकॉनिक व्हाइट तिन बॉटल, सिग्नेचर प्रीमियम दो बोतल सहित 2 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। जप्त शराब में पंजाब स्टेट में निर्मित एक बोतल है जो दूसरे राज्य में बेचना माना है जिसका लेवल लगा है । जो अवैध शराब प्रतीत होता है। मदन साव का पुत्र रोशन साव और उसके दुकान में काम करने वाले अमित कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है दोनों को जेल भेजा जाएगा इसके एक महीना पहले इसी दुकान में छापामारी हुई थी इसके बावजूद यह धंधा चल रहा था छापामारी में थाना प्रभारी सुमन कुमार एएसआई दुंबी परिया, राजनाथ सिंह सनातन हेंब्रम आदि लोग थे।किसी भी कीमत पर अवैध शराब बेचने नहीं देने उक्त बातें थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कही।