धनबाद | आप सभी को होली महापर्व की हार्दिक बधाई 🙏🏻 आप सभी को सुचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा की श्री श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण मे,अटल चौक स्थित में होली मिलन समारोह का आयोजन मंदिर कमिटी के द्वारा किया गया, जिसमें उपस्थित श्री अजय सिंह श्री शंकर झा श्री कौशल सिंह श्री गणेश सिंह श्री सत्येंद्र सिंह श्री शशि सिंह श्री अनिरुद्ध सिंह श्री राजू पांडे श्री शिवपूजन सिंह श्री प्रमोद सिंह श्री अशोक सिंह श्री सूरज कुमार श्री राघव तिवारी ललित चौबे राजकुमार सनी सनी श्री रुपेश कुमार एवं व्यास उदय जी की मंडली एक से एक बढ़कर भगवान की होली गाए |
Categories: