सरायकेला / खरसावां के गोंडामारा-सामुरसाई गांव में 8 करोड़ की राशि से जल जीवन मिशन के तहत
जलापूर्ति योजना को मंजूरी दी गई है.पेयजल एवं स्वाच्छता विभाग की ओर से शुरू होने वाली गोंडामारा-सामुरसाई जलापूर्ति योजना से कुल 32 गांव-टोला के 1722 परिवारों तक पाइप लाइन से पानी पहुंचाया जायेगा. इसमें छोटाबांबो आदिवासी टोला के 35, छोटा बांबो के 56, छोटा बांबो उपर टोला के 48, गितीतोला आदिवासी टोला के 55, गितीतोला के 56, जामडीह के 44, आती टोला के 47, गोंडामारा के 233, लौहार टोला के 32, जोरडीहा के 65, फुचुडूंगरी के 42, बेगनाडीह के 41, बालियाटांड के 80, रासपात्रा के 41, सामुरसाई के नीचेटोला के 82, सामुरसाही के 32, सामुरसाही उपर टोला के 62, गोडासाई के 25, कोटासाई के 52, तेलांगजुड़ी नीचे टोला के 17, तेलांगजुडी के 52, तेलांगजुड़ी उपर टोला के 28, बड़ासरगीडीह के 80, बड़ासरगीडीह हरिजन टोला के 19, बड़ासरगीडीह प्रधान टोला के 57, छोटा पेटासाई के 47, छोटा सरगीडीह के 72, महादेवबुट्टा के 35, बरासाही के 69, मुंडाटोला के 25, पितासाई के 51 व पिताकलांग के 42 परिवारों तक पाइप लाइन के जरीये पानी पहुंचेगी.