सरिया / सोमवार को सरिया आपूर्ति विभाग के द्वारा अमनारी बिरहोर टंडा के 70 लोगो के बीच प्रधानमंत्री आपदा राहत योजना के तहत अनाज का वितरण किया गया । इसे लेकर सरिया के प्रभारी एमओ डॉ अनूप कुमार सिन्हा ने बताया कि एन एफ एस ए योजना एवम प्रधानमंत्री आपदा राहत कल्याण योजना के तहत बिरहोर टंडा के 70 लोगो के बीच प्रति परिवार 35 किलो अनाज एवम प्रति सदस्य अतिरिक्त 5 किलो खाद्यान अनाज का वितरण किया गया । विभाग के द्वारा अनाज वितरण के बाद बिरहोर परिवार के लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में अनाज वितरण होने से इन परिवारों को अनाज के लिए जो परेशानी का सामना करना पड़ता था उसमें काफी राहत मिलेगी इस मौके पर डीलर शंकर यादव भी उपस्थित थे।
Categories: