धनबाद। धनबाद में कोरोना संक्रमण का इलाज को लेकर धनबाद के विभिन्न हिस्सों में इलाज करा रहे मरीजो के परिजनों को लॉक डाउन के कारण खाने पीने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उन लोगो के लिए हेल्प एक कोशिश की पहल पर उन लोगों के लिए भोजन वितरण किया जा रहा है। एस एन एम एस सी एच परिसर में भोजन वितरण करते हुए राहुल गांधी विचार मंच के जिला उपाध्यक्ष ऋतिक सिन्हा ने कहा कि जरूरत मंदों को भोजन मिले यह पहली प्राथमिकता है। लॉक डाउन से लोगों को परेशानी जो रही है। मगर कोरोना से लड़ने के लिए यह अनिवार्य है कि हम सरकार के जारी गाइड लाइन का पालन करें। ऋतिक सिन्हा ने कहा कि मास्क, सेनिटाइजर और शारीरिक दूरी को अपना कर ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं और इस विकट स्थिति में धैर्य रखें। हेल्प एक कोशिश हमेशा जरूरत मंदों को मदद करती रहेगी।