झारखंड ई-रिक्सा टोटो संघ ने शांतिपूर्ण वातावरण में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया

0 Comments

धनबाद | झारखंड ई-रिक्सा टोटो संघ ने अपने टोटो  चालको के संग पुराना बाजार टेम्पल रोड समाजसेवी राजेन्द्र साव जी मैदान (बाऊन्ड्री) में शांतिपूर्ण सामाजिक वातावरण में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया,उक्त कार्यक्रम में झारखंड ई रिक्सा टोटो संघ के संरक्षक बैभव सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे |  मौके पर उपस्थित झारखंड ई-रिक्शा टोटो संघ के संरक्षक वैभव सिन्हा ने होली की शुभकामनाएं देते हुए टोटो चालकों को अबीर और गुलाल लगाते हुए कहा की होली एक पावन पर्व है जिसमें जाति और धर्म से ऊपर उठकर सारे मतभेद को भूलाकर प्रेम और भाईचारे के साथ हम पूरे हर्सोल्लास के साथ होली पर्व को मनाते हैं,टोटो संघ ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित कर टोटो चालकों एवं समाज के बीच भाईचारे का संदेश देने का काम किया है लोगों के बीच एक दूसरे के प्रति इसी तरह स्नेह और सौहाद्रपूर्ण वातावरण बनी रहे आगे उन्होंने टोटो चालकों के साथ-साथ जिले एवं राज्यवासियों को होली की शुभकामनाएं दी  संघ के प्रवक्ता श्री संतोष कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल यादव, संस्थापक श्री मुन्ना कुशवाहा,  सह संरक्षक मो. तारिक अंसारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री रवि साव,जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेश राम, आजाद राम, राजेश सिंह, पवन साव, उमाशंकर पाण्डेय, बिजय रवानी, प्रकाश राम, के साथ सैकड़ो टोटो चालक होली मिलन समारोह में उपस्थित रहे |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *