रांची | कवि सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा मारवाड़ी भवन हरमू रोड मे संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर 23 मार्च को मारवाड़ी भवन मे समिति द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई। संवाददाता सम्मेलन मे समिति के मुख्य संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि होली के अवसर पर हास्य व्यंग कवि सम्मेलन 23 मार्च दिन शनिवार को रात्रि 9 बजे से मारवाड़ी भवन में होने जा रहा है इस वर्ष कवि सम्मेलन में ख्याति प्राप्त अंतरराष्ट्रीय कवि सुरेंद्र शर्मा दिल्ली, सुरेंद्र दुबे रायपुर, अनिल अग्रवाल “अग्रवंशी”, राजेश अग्रवाल, दीपक सैनी हरियाणा, तथा साक्षी तिवारी लखनऊ, हास्य रस, वीर रस एवं श्रृंगार रस की कविता प्रस्तुत कर दर्शकों को हंसी के ठहाके की बौछार के साथ-साथ तीखे वाण व्यंग का मधुर संगम पेश करेंगे। उन्होंने बताया विगत 8 वर्षों मे रांची में समिति द्वारा ख्याति प्राप्त काका हाथरसी, निर्भय हाथरसी, शैल चतुर्वेदी सुरेंद्र शर्मा, अशोक चक्रधर, प्रदीप चौबे, प्रभा ठाकुर, माया गोविंद, प्रदीप फौजदार, डॉक्टर सुनील जोगी, मुन्ना बैटरी, शंभू शिखर, गौरव चौहान, अब्दुल गफ्फार, सुदीप भोला, सुमन दुबे, अंकिता सिंह, कविता तिवारी, सुरेश अलबेला, अरुण जैमिनी, विनीत चौहान, राव अजातशत्रु केसर देव मारवाड़ी, गौरी मिश्रा, सहित देश के कई नामी-गिरामी कवि भाग ले चुके हैं। 2019 मे विख्यात कवि कुमार विश्वास भी आ चुके हैं। समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार नारसरिया ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि कवि सम्मेलन में 3000 लोगों का बैठने की व्यवस्था की गई है। तथा महिलाओं के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था की गई है। कवि सम्मेलन का प्रवेश निःशुल्क है तथा कवि सम्मेलन का लुफ्त उठाने के लिए आयोजन स्थल पर कुर्सियां की विशेष व्यवस्था पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर की गई है। दर्शकों के लिए एलईडी भी मैदान में लगाए जाएंगे।
पेयजल जलपान एवं ठंडाई का विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है। इस आयोजन में सुरक्षा गार्ड की पूर्ण व्यवस्था रहेगी, सीसीटीवी एवं अग्निशामक यंत्र आयोजन स्थल पर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने हास्य कवि सम्मेलन मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने तथा लुफ्त उठाने की अपील की है। संवाददाता सम्मेलन को समिति के सचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने भी कवि सम्मेलन के आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस कवि सम्मेलन को चार चांद लगाने के लिए आयोजन समिति के द्वारा वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को आमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हास्य कवि सम्मेलन मे मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के चैयरमेन प्रमोद अग्रवाल, प्रसिद्ध व्यवसायी राजकुमार गाड़ोदिया एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। संवाददाता सम्मेलन का संचालन समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कवि सम्मेलन का प्रथम आयोजन 2015 में किया गया था। इस वर्ष हास्य कवि सम्मेलन का आठवां आयोजन है।इस आयोजन को सफल बनाने मे समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार नारसरिया, मुख्य संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल, सचिव अनिल कुमार अग्रवाल, विनोद कुमार जैन, पवन पोद्दार, ललित कुमार पोद्दार, पवन कुमार शर्मा, पुनीत पोद्दार, मनोज बजाज, अनूप कुमार अग्रवाल, कमल कुमार जैन, किशोर कुमार मंत्री, पुनीत अग्रवाल,रतन कुमार मोर, राजेश भरतिया, संजय सर्राफ, निर्भय शंकर हारित, कौशल राजगढ़िया, रमन वोडा, अमित चौधरी, सौरभ बजाज, विकास अग्रवाल, मनीष लोधा, रौनक झुनझुनवाला, अमित बजाज, सनी टिबडेवाल आदि पूर्ण योगदान दे रहे हैं।