तोपचांची | तोपचांची प्रखंड टुण्डी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ढांगी पंचायत के ढांगी जोडा मंदिर प्रांगण में टुण्डी विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक माना पाठक के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सर्वप्रथम संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन कर सभी अतिथियों का स्वागत किया और भजन आदि कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत कर लोगों के मन को मोहने वाली गीत गाए गये। होली मिलन समारोह को चार चांद लगाने के लिए होली का भी गीत गाए। साथ ही टुण्डी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले टुण्डी के सुदूर क्षेत्र से भी माना पाठक के भाव विचार से प्रभावित होकर टुण्डी के लोग भी होली मिलन समारोह में शामिल हुए। भावी विधायक के रूप में पूरे टुण्डी विधानसभा क्षेत्र के लोगो के दिलों में बसने वाले एक माञ नाम है तो व है माना पाठक उन्होंने ने अपने ब्यक्त में का की में क्षेत्र से प्रभावित होकर में टुण्डी के लोगों को बांटने आया हूं ना की लूटने। और मुझे सभी धर्मों के लोगों से उपेक्षा हैं कि मैं जनता का सेवा कर सकूं। और जात पात से उतर उठ कर एक दूसरे से मोहब्बत का पैगाम देते हुए सभी लोगों को आमंत्रित कर अपने पैतृक गांव में जोडा मंदिर प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल पांडे के द्वारा किया गया इस मुख्य रूप से टुण्डी से आये हुए डॉ उमर इमाम अंसारी, त्रिलोचन पांडे,नूनु लाल,चटान सिंह, नेजाम अंसारी, कार्तिक महतो एवं सैकड़ों के संख्या में झारखंड जनहित मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण मर्द,औरतें भी शामिल थी।