गया। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन गुरुवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ है। समाहरणालय के सभाकक्ष में संपन्न रेंडमाइजेशन के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम के अलावा ईवीएम कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी रविन्द्र राम, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता आपदा, डीसीएलआर नीमचक बथानी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी तथा एन आई सी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। रेंडमाइजेशन में रिजर्व सहित किया गया जिसमें बीयू 120%, सीयू 120% तथा विविपैट 130% है। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने रेंडमाइजेशन की सहमति व्यक्त किया है।