पशु क्रूरता समिति” के कोषाध्यक्ष बनने पर राष्ट्रीय महासचिव को बधाई

0 Comments

गया। अखिल भारतीय रौनीयार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय महासचिव विशाल आनंद ने बताया कि हर्ष हो रहा है कि मै आज जिला भभुआ समाहरणलय में आयोजित “पशु क्रूरता समिति” के कोषाध्यक्ष के लिए वोटिंग से चयनित हुआ हूं।इस समिति के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी होते है और सचिव जिला पशुपालन पदाधिकारी होते है । एक मात्र कोषाध्यक्ष आम जनता के बिच से चुना जाता है।इस विभाग का सदस्य बनने के लिए मुझे डॉक्टर पारस चाचा ने प्रेरित किया था। आज भी उन्होने ही मुझे कॉल कर मीटिंग में बुलाया था। ये भाग्य और ईश्वर की मर्जी से मैं इस पद पर चयनित हुए हैं।जिन जिन लोगो ने मुझे सहयोग किया है। उन सभी का आभार जताया है विशाल आनंद ने। वही राष्ट्रीय महासचिव विशाल आनंद को बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण कुमार, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष आशा गुप्ता, युवा बिहार अध्यक्ष संतन रौनीयार, बिहार प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता,डा जगन्नाथ गुप्ता, पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता,समाज सेवी,पुरे भारत के रौनीयार समांज के लोगों के साथ अनाथ बेसहारा धीरज रौनीयार ने हृदय से बहुत बहुत बधाई दी है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *