समाज कल्याण विभाग एवं मनरेगा के समन्वय से बन रहे हैं भवनहीन आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए नए भवन

0 Comments

रति रंजन,
सरायकेला प्रतिनिधि

सरायकेला/ मनरेगा व समाज कल्याण विभाग के समन्वय से सरायकेला प्रखंड के भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए नए भवन बनाये जा रहे हैं।इसको लेकर निर्माण कार्य जारी है विस्तृत जानकारी देते हुए सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि प्रखण्ड के 21 भवन हीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे 17 केंद्र में भवन निर्माण कार्य जारी है ,एवं चार केंद्र में भूमि की अनुलब्धता के कारण शुरू नही हुआ है.प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सहायक अभियंता शशिभूषण कुमार व जेई चितरंजन कुमार द्वारा सरायकेला प्रखण्ड के मोहित पुर पंचायत में मनरेगा एवं समाज कल्याण विभाग के समन्वय से बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया व जारी निर्माण कार्य की आवश्यक जानकारी हसिल किया गया.सहायक अभियंता शशिभूषण ने बताया कि मोहितपुर पंचायत में बन रही केंद्र में छत ढलाई हेतु छड़ बांधने का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया की प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को यथाशीघ्र ससमय गुणवत्तापूर्ण के साथ पूरा किया जाना है,जिस कारण आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य द्रुत गति से किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि अधिकांश योजनाएं प्रगति पर है जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *