पुराने पेंशन की मांग को लेकर होनी थी एक मई से रेल हड़ताल
धनबाद में अपनी मांगों को लेकर रेलकर्मी करेंगे
20 मार्च को धरना प्रदर्शन
धनबाद | राष्ट्रीय कौंसिल संयुक्त स्टाफ तंत्र की भारत सरकार के वित्त सचिव के साथ हुई बैठक हुई।इस बैठक आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन सहित 42 यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल रहे। पुराने पेंशन लागू करने के प्रति केन्द्र सरकार के रूख की जानकारी देते हुए बताया कि पुराने पेंशन के विषय पर केन्द्र सरकार द्वारा गठित कमिटी ने अपनी अनुशंसाएं सौंपी है जिसका विश्लेषण किया जा रहा है। सरकार सकारात्मक रवैए से आगे बढ़ रही है । उन्होंने कर्मचारी पक्ष को अपील किया कि पुराने पेंशन को लागू करने की मांग को लेकर एक मई को प्रस्तावित रेल हड़ताल के लिए 19 मार्च को महाप्रबंधकों को नोटिस दिए जाने के कार्यक्रम को फिलहाल टाल दें। जिसके उपरान्त पुराने पेंशन बहाली के लिए गठित संयुक्त फोरम के 47 घटक संगठनों की तत्काल बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से 19 मार्च को हड़ताल हेतु दिए जाने वाला नोटिस फिलहाल टालने का निर्णय किया गया है। ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष डी के पाण्डेय और महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव द्वारा उक्त जानकारी प्राप्त होने पर अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि जिन मंडलों ने अपने यहाँ स्थानीय मांगों को लेकर डिविजनल धरना प्रदर्शन आदि का कार्यक्रम निर्धारित किया है वो इसे आयोजित करने का काम करेंगे। धनबाद मंडल में 20 मार्च को यहाँ के रेलकर्मियों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर मंडलीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मंडलीय प्रदर्शन की तैयारी में ईसीआरकेयू के सभी चौदह शाखा के नेताजी सुभाष,सोमेन दत्ता,एन के खवास,जे के साव,बसंत दूबे,आर के सिंह,तपन भट्टचर्जी,बी बी सिंह,बी के साव,पी के सिन्हा,रूपेश कुमार,आई एम सिंह,चंदन शुक्ला,महेन्द्र प्रसाद महतो,आर एन चौधरी,अजीत कुमार,सुनील कुमार सिंह,उमेश कुमार सिंह,सी पी पाण्डेय आदि ने इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए कार्य करना शुरू कर दिया है।