छत्तीसगढ़/सूरजपुर/ सूरजपुर जिले मे बीते 13 अप्रेल से 31 मई तक लाकडाउन करके कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रशासन दिन रात मेहनत कर रहा है,,,ऐसे मे लोगो मे कुछ जागरुकता के अभाव मे सूरजपुर जिले मे फिलहाल कोरोना संक्रमण दर लगभग 12 प्रतिशत के करीब है ,,जहां संक्रमण के दर को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन और पंचायत स्तर पर भी प्रयास किया जा रहा है, जहां जिले के( सी एम एच ओ) डा आर एस सिंह ने बताया कि जिले मे कुछ लोगो कि लापरवाही के कारण ही संक्रमित मरीज रोज सामने आ रहे है,,जिसके मद्देनजर अब पंचायत स्तर पर भी मितानिन ,आंगनबाङी कार्यकर्ता से लेकर स्वास्थ्य विभाग का अमला भी गांव गांव के घरो तक पहुंच कोरोना लक्षण वाले लोगो कि पहचान कर रहे है,,और होम आईसोलेट मरीजो को सख्ती से कोविड नियमो के पालन के लिए जागरुक किया जा रहा है,,लिहाजा स्वास्थ्य विभाग जल्द ही कोरोना संक्रमण के रोकथाम मे सफलता मिलने कि आस लगाए हुए है तो दूसरी ओर लोगो मे जागरूकता को लेकर अलर्ट नजर आ रहे है !