डिप्टी कलेक्टर रुपेन्द्र पटेल को सौंपी गई है जाँच की जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़/सुकमा/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुकमा श विनीत नंदनवार द्वारा जगरगुंडा थाना क्षेत्र सिलगेर मंे हुई घटना के दंडाधिकारी जांच के निर्देश दिए गए हैं। दण्डाधिकारी जाँच हेतु नियुक्त डिप्टी कलेक्टर श्री रूपेंद्र पटेल द्वारा घटना स्थल तक जाने का प्रयास किया गया किन्तु ग्रामीणों के विरोध के कारण नही जा पाए। जिसके कारण जांच प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि वे दो दिनों से बीजापुर में है और सिलगेर स्थित घटना स्थल पहुंचने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं किन्तु ग्रामीणों के विरोध के चलते अथक प्रयासों के बाद भी वह तर्रेम तक ही पहुँच पाए। ग्रामीणों ने सड़क पर पेड़, पत्थर आदि डालकर मार्ग बाधित कर रखा है। तर्रेम क्षेत्र के आसपास ग्रामीणों से चर्चा करने की कोशिश भी की लेकिन कुछ साक्ष्य हासिल नहीं हुए। वहां से आगे ग्रामीणों के विरोध के कारण घटना स्थल तक नही पहुँच पाए। उन्होंने कहा है कि घटना के सम्बंध में कोई भी व्यक्ति अपना पक्ष रखना चाहता है तो वो निडर होकर अपना पक्ष रख सकते हैं। व्यक्ति के लिए आवाजाही की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी।