कुमारधुबी | कोलकाता से आई आईटी की टीम ने चिरकुण्डा स्थित व्यवसायी विकास गाडयान के आवास पर छापेमारी की जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया । लगभग छह गाड़ी से एक दर्जन आईटी की टीम रेड में शामिल बताया जा रहा है । जानकारी के अनुसार व्यवसाई विकास गडयान का पश्चिमबंगाल के देवीपुर में सिटी गोल्ड सीमेंट और सिटकोन टीएमटी के नाम से कारखाना है ।आईटी की टीम विकास के आवास में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दे रही है और ना ही मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी देने का काम कर रही है ।वही इस रेड के बाद ब्यायसायियो के बीच हड़कंप सा मचा हुआ है ।खबर भेजे जाने तक टीम व्यवसाई के आवास में मौजूद है और कई जरूरी कागजातों को खंगालने का काम कर रही है।
Categories: