गया। नागमतिया रोड जदयू कार्यालय में जदयू व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ट जिलाअध्यक्ष प्रकश राम पटवा के अध्यक्षता मे बैठक हुई । प्रदेश उपाध्यक्ष व्यवसाय उद्योग प्रकोष्ठ लालजी प्रसाद ने कहा बिहार में डबल इंजन की सरकार है अब बिहार का विकास दुगना रफ्तार से होगा । संपूर्ण बिहार नीतीश का परिवार है वे सम्पूर्ण बिहार की चिंता करते है । नीतीश कुमार जी का मानना है कि राजनीति सेवा के लिए होती है मेवा के लिए नहीं। वह वोट की नही वोटर की चिंता करते है । नीतीश सभी वर्गों के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है, मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में चौथीखी विकास हुआ है वही लालू प्रसाद यादव के शासन कल मे बिहार की क्या स्थिति थी । यह किसी से छिपी नही है।विमल रंजन जिला प्रवक्ता ने कहा पंचायती राज और नगर निकायों में महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण देने वाला बिहार पहले राज्य है। आज बिहार पुलिस में सबसे ज्यादा महिलाएं हैं, बिहार में सभी चालीस सीट पर जीत सुनिश्चित के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं ।