सिंदरी | स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एवं रोटरी क्लब सिंदरी द्वारा आयोजित मुफ्त मोतियाबिंद नेत्र चिकित्सा शिविर में शनिवार को लैंस प्रत्यारोपित मरीजों की पुनः जांच की गई। 70 मरीजों ने आपरेशन के पश्चात दृष्टि सुधार की बात कही। आठ मरीज अनुपस्थित रहे। आंखों में पूर्व की भांति रोशनी पाकर सभी मरीज उत्साहित नजर आए। मौके पर रोट्रैकट क्लब बीआईटी सिंदरी के प्रताप, शुभांशु, सुमित, र्प्रिएश, मनीषा, राजश्री, अभय, रिमिल और मृदुला अपनी उपस्थिति मौजूद कर मानवता का उदाहरण प्रकट किया।
Categories: