टाटा प्रबंधन के खिलाफ एक दिवसीय धरना

0 Comments

जामाडोबा | पूर्व पार्षद मनोज साहू की अगवाई में जामाडोबा चौक पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर टाटा प्रबंधन के खिलाफ एकदिवसीय धरना दिया गया धरना के बाबत पूछने पर श्री मनोज साहू ने कुछ मांगों को रखा जैसे टाटा के द्वारा गैर आवाज जमीन पर कब्जा करना तथा वर्षों से रह रहे परिवार को पलायन करने को मजबूर करने की मनसा से बिजली एवं पानी को अवरुद्ध करना मनोज साहब का वक्तव्य यह रहा कि अगर कंपनी मांगों के ऊपर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करती है तो प्रबंधन के खिलाफ लड़ाई को आगे जारी किया जाएगा  राजेश मंडल मुकेश यादव डोमन यादव छोटेलाल साहब प्रसनजीत महतो जैतून खातून राजेंद्र साहब रवि कुमार कृष्ण बावड़ी आंचल कुमारी जीतू गोरी नेपाली द मामी ललमनी देवी इत्यादि थे|

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *