धनबाद | धनबाद विनोद बिहारी चौक पाल नगर शिव मंदिर मे महाशिवरात्रि पर मंदिर के पुजारी सुधांशु पांडे विधि विधानसे पूजा किया श्रद्धालुओं की सुबह से ही उमड़ी भीड़ पूजा अर्चना और जल अर्पण करते हुए देखा गया शाम को शिव मंदिर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का बारात निकला इस बारात में पाल नगर वासी बढ़ चढ़कर मंदिर से विनोद बिहारी चौक होते हुए पूरे पाल नगर में महिला पुरुष बच्चे बारात के आनंद लिए और सभी के जुबान हर हर महादेव जय श्री राम के नारों से पाल नगर गूंज उठा शिव मंदिर के अध्यक्ष शिव शंकर ने कहा कि इसी तरह पाल नगर वासी के सहयोग मिलता रहा तो कार्यक्रम होते रहेगा इसके लिए सभी श्रद्धालुओं की हमारे तरफ से बहुत सारे शुभकामनाएं |
Categories: