टुण्डी | टुंडी विधानसभा अन्तर्गत पश्चिमी टुंडी अन्तर्गत शीतलपुर निवासी इतवारी रवानी की माता 90 वर्षीय सावित्री जी के निधन विगत दिनों हो गया था। जिसकी सूचना पर श्राद्ध कर्म के दौरान पहुंचे झारखंड जनहित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष माना पाठक पहुंच कर मृतक परिजन से मुलाकात कर यथा संभव सहायता सुखा राशन के तौर पर प्रदान कर दिवंगत आत्मा की श्रद्धांजलि अर्पित किए।साथ में मुरारी सिंह जी,मनोज पांडे जी,सचिन मंडल जी,नंदकिशोर केवट जी,महेंद्र दास जी,अरुण रवानी जी,माणिक महतो जी,कालीचरण केवट,मृत्युंजय ठाकुर समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।
Categories: