भूली । कोरोना संक्रमण काल मे लॉक डाउन से प्रभावित वैसे लोग जो दो वक्त का भोजन भी नही जुटा पा रहे वैसे लोगों के बीच पिछले 15 दिनों से लवीना ग्रुप ऑफ एडुकेशन और सद्भावना एनजीओ के प्रबंधन में सामुदायिक रशोई का आयोजन किया गया है। प्रबंधक महेश सिंह ने बताया कि 15 वे दिन भी जरूरत मंदों के लिए भोजन बनाया गया। सेवादार बन कर लोग भोजन बनाने में सहयोग कर रहे वहीं रसोई के अनवरत जारी रखने में आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं। सामुदायिक रसोई में लोगों का सहयोग मिल रहा उसके लिए संस्था उनसभी का आभारी है।
Categories: