*प्राथमिक रिपोर्ट में 35 घरों को आंशिक क्षति होने का मामला आया सामने
सरायकेला /(प्रतिनिधि, रति रंजन) खरसावां अंचल कार्यालय में खरसावां अंचलाधिकारी मुकेश मछुआ ने “”यस”” तुफान से हुए क्षति के आकलन को लेकर राजस्व कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रुप से खरसावां सीओ मुकेश मछुआ ने बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट में 35 घरों को आंशिक क्षति होने का मामला सामने आया है। जिन लोगों के घरों को क्षति पहुंची है, उन्हें मुआवजा देने की कार्रवाई शुरु की जा रही है। साथ ही राजस्व कर्मियों को ग्रामीण क्षेत्रों में चक्रवात तुफान से हुए क्षति के नुकसान का सर्वे करने को कहा गया है। कहीं किसी के जान माल की क्षति नहीं हुई। नीचली इलाकों के लोगों को सरकारी भवनों में पहले से ही रखा गया था। उनके भोजन व रहने की व्यवस्था की गयी थी। बैठक में सभी राजस्व कर्मी, राजस्व निरीक्षक आदि मौजूद थे।