सिंदरी | हर्ल कंपनी में सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ किया गया जिसमें सर्वप्रथम सुरेश प्रमाणिक बीपी प्लांट हेड ने और उसके बाद सभी कर्मचारियों को शपथ सुरक्षा संबंधीत शपथ दिलाई गई तत्पश्चात उन्होंने सुरक्षा संबंधी नियमों को पालन करने की सभी कर्मचारियों को बोला। इस सभा में संत सिंह एचआर हेड, विक्रांत कुमार, कृपा सिंधु पानीगिरी एवं मंसुल जैन वेलफेयर ऑफीसर आदि मौजूद थे। यह सप्ताह पूरे 7 दिन चलेगा 4 तारीख से 10 तारीख तक। पूरे 7 दिन चलेगा जिसमें विभिन्न तरह की प्रतियोगिता कराई जाएगी |
Categories: