रुपेश सिन्हा के पुण्यतिथि पर झामुमो नेता द्वारा दर्जनों महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया
लोयाबाद | लोयाबाद मोड मे मंगलवार को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता प्रकाश नोनिया के द्वारा अमर शहीद रूपेश सिन्हा का 16 वॉ पुण्यतिथि का आयोजन किया गया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय सदस्य अमितेश सहाय मुख्यरूप से मौजूद थे अमितेश सहाय ने शहीद रूपेश सिन्हा के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी वही अमितेश सहाय ने रूपेश सिन्हा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रूपेश सिन्हा तत्कालीन समय से उभरते युवा नेता थे अन्याय के खिलाफ वो सदा लडाई लडने को तैयार रहते थे लेकिन कुछ तथाकथित किस्म के लोग इनकी जुझारूपण से दुखी थे इसी कारण इस युवा उभरते हुए नेता को छ्लकपट से मारा गया लेकिन सिन्हा के विचार अभी तक जिन्दा है अन्त मे इन्होने कहा कि गरीब मजबूर के लडाई लडने वाले कभी मरते नही है वो अमर होते है श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में झामुमो जिला अध्यक्ष लक्खी सोरेन मुकेश सिंह अजुमुल अंसारी भूनेसर महतो अनवर मुखिया गीता देवी रजिया खातून रामप्रवेश नोनिया रेखा देवी नवीन रवानी जोगेंद्र नोनिया साथी सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे |