पीलीभीत । आवासीय छात्रावास में प्रवेश के लिए जिला स्तर पर गांधी स्टेडियम में मंगलवार को कई खेलो के चयन/ ट्रायल्स आयोजित किए गए ।जिसमें कोई भी खिलाड़ी कसौटी पर खरा नहीं उतरा । मंगलवार को गांधी स्टेडियम में बालक वर्ग के जिमनास्टिक, तैराकी, कुश्ती ,हॉकी ,वॉलीबॉल, फुटबॉल ,बैडमिंटन ,टेबल टेनिस खेल के चयन/ ट्रायल हुए । जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार की देखरेख में जिला स्तर पर आयोजित हुए ट्रायल्स में कई अभ्यर्थियों ने जी तोड़ मेहनत की लेकिन टेक्निकल टीम के समक्ष कोई भी अभ्यर्थी खिलाड़ी कसौटी पर खरा नहीं उतर सका । टेक्निकल टीम में स्टेडियम के कोच महेश कुमार, प्रगति सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक राजीव कुमार ,जिला व्यायाम शिक्षिका विभा मिश्रा, फुटबॉल संघ के अध्यक्ष कपिल देव सिंह शामिल रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने बताया पूर्व में जारी की गए रोस्टर के अनुसार अन्य खेलों के चयन /ट्रायल्स किए जाएंगे ।