आर्मी का एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग के दौरान खेत में गिरा

0 Comments

गया ।बोधगया के बगदाहा के कंचनपुर गांव में आर्मी का एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग के दौरान गिर गया है। हालांकि इस पर सवार रहे दो ट्रेनी पायलट को मामूली रूप से चोटे आई है।इस संबंध में बताया जा रहा हे की इसमें आर्मी का एक लेडीज और एक जेंट्स पायलट थे। ट्रेनिंग के दौरान इस एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आने के कारण बोधगया के बागदाहा के समीप कंचनपुर के खेत में गिर गया है।एयरक्राफ्ट के पंखे में तकनिकी खराबी आई थी। जिसे अचानक पंखा चलना बंद हो गया है जिस कारण एयरक्राफ्ट खेत में जा गिरा है। फिलहाल दोनों ट्रेनिंग पायलट सुरक्षित है। जिसे आर्मी के जवान पहुँच कर एयरक्राफ्ट को अपने साथ ले गई है।एयरक्राफ्ट को गिरने के बाद स्थानीय लोग खेत की और दौड़ पड़े है। वही, स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया है। जहां बच्चे-बूढ़े, महिलाएं एयरक्राफ्ट को देखने के लिए भारी संख्या में जुट गए हैं। बच्चे एयरक्राफ्ट में बैठकर भी फोटो खिंचवाते भी नजर आये। मानो वह जहाज पर बैठे हो, छोटा जहाज को देखकर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *