पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने मीडिया में जारी किया मार्मिक बयान

0 Comments

कल्पना कल से करेगी करेगी राजनीतिक पारी की शुरुआत ,श्रीमती कल्पना सोरेन एक बयान जारी किया

रांची | कल्पना सोरेन ने लिखा है आज अपने जन्मदिन और कल गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले आज झारखण्ड राज्य के निर्माता और झामुमो के अध्यक्ष बाबा दिशोम गुरुजी और मां से आशीर्वाद लिया। आज ही सुबह हेमन्त जी से भी मुलाकात की। उन्होने लिखा है की मेरे पिता भारतीय सेना में थे। वह सेना से रिटायर हो चुके हैं। पिताजी ने सेना में रहकर देश के दुश्मनों का डटकर सामना किया। बचपन से ही उन्होंने मुझमें बिना डरे सच के लिए संघर्ष करना और लड़ना भी सिखाया। झारखण्डवासियों और झामुमो परिवार के असंख्य कर्मठ कार्यकर्ताओं की मांग पर कल से मैं सार्वजनिक जीवन की शुरुआत कर रही हूं। जब तक हेमन्त जी हम सभी के बीच नहीं आ जाते तब तक मैं उनकी आवाज बनकर आप सभी के बीच उनके विचारों को आपसे साझा करती रहूंगी, आपकी सेवा करती रहूंगी।उन्होने लिखा है ,विश्वास है, जैसा स्नेह और आशीर्वाद आपने अपने बेटे और भाई हेमन्त सोरेन को दिया है, वैसा ही स्नेह और आशीर्वाद, मुझे यानी हेमन्त सोरेन की जीवन संगिनी को भी देंगे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *