तोपचांची | तोपचांची प्रखंड के अन्तर्गत लेदाटांड पंचायत के लेदाटांड मे दाता चिल्ला शाह बाबा के मजार में चादर चढ़ा कर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जल्द रिहाई होने की मन्नत मांगी गई साथ ही विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सुखद समृद्ध की दुआ मांगी। मजार शरीफ में चादर चढ़ा कर अपने उजल भविष्य की कामना किए। साथ ही आज 4मार्च को हल साल की तरह इस साल भी पुरे जोश व खरोश के साथ शानदार कव्वाली का प्रोग्राम होने जा रहा आज रात को कव्वाली का शानदार मुकाबला रईश मियां एण्ड पार्टी दिल्ली व शोनम वारसी एण्ड पार्टी मुम्बई के बीच होने वाली है दोनों कव्वाल और कव्वाला इस मजार शरीफ में पहली बार आ रहे हैं।सभी तरह के कार्यक्रम का आयोजन तमाम लेदाटांड अंजुम कमेटी के जानिब से सारे इंतजाम किया जाता है और नौजवान कमेटी का अहम योगदान रहा करता है।इस मौके पर मुख्य रूप से अहम भूमिका निभाने वालों में मोहम्मद जलाल अंसारी, पूर्व मुखिया जुल्फेकार, महबूब आलम,मनान शाह, गुलाम सरवर,मनीर आदि के साथ ही सैकड़ों नोजवानो का अहम भूमिका निभाने का काम करते हैं |