सिंदरी | 7 लेक प्रियदर्शनी पार्क स्थित झोपड़ पट्टी में बृहस्पतिवार की रात 9:30 में आग लग जाने के कारण सुरेश मोदक का घर पूरी तरह से जल गया। घर में वृद्ध स्त्री सुरेश मोदक की मां सो रही थी, किसी तरह पड़ोसी ने उसे घर से बाहर निकाला, सुरेश मोदक सपरिवार बाहर गया था। पीड़ित के घर में इस तरह आग लगी कि घर में रखे कुछ भी समान नहीं बचा, घर में रखे सारे सामान पूरी तरह खाक हो गए, दमकल के आने से पड़ोसियों के घर बच गए।घटना से गरीब पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। घटना सुनकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की सिंदरी शाखा की अध्यक्ष रानी मिश्रा, सचिव मिठू दास, सविता देवी, रंजू प्रसाद तथा माकपा के सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर, गौतम प्रसाद, सुबल चंद्र दास आदि पीड़ित परिवार से जाकर मिले। एडवा की सिंदरी अध्यक्ष रानी मिश्रा ने तत्काल एक महीने का राशन, आवश्यक कपड़ा एवं जरूरी बर्तन उपलब्ध कराए। घर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री भी जन सहयोग से उपलब्ध कराने का आश्वासन माकपा के सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने दिया है।