मांडर | इटकी प्रखंड अंतर्गत ग्राम भंडरा में जन समस्याओं को लेकर सम्मिलित रूप से एक बैठक की गई जिसमे मुख्य रूप से पूर्व डीडीसी सह समाजसेवी डॉ परमेश्वर भगत शामिल हुए ।बैठक में आम जनों ने उन्हें अबुवा आवास, जलमीनार, सड़क और कई तरह के समस्याओं से अवगत कराया जिसमे मुख्य समस्या सड़क का है, सड़क बिल्कुल जर्जर एवं ऊबड़ खाबड़ है। डॉ. परमेश्वर भगत ने सभी को आश्वस्त किया कि समस्याओं को लेकर विशेष रूप से सड़क के लिए ठोस पहल किया जाएगा। विदित हो की इस सड़क को लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई बार सांसद, विधायक एवं अधिकारियो को आवेदन दिया जा चुका है पर जनता की समस्याओं का समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं हुई है । बैठक में विकास के मुद्दे से हट कर डॉ. परमेश्वर भगत ने सभी ग्रामीण स्त्री पुरुष को सचेत करते हुए समाज मे फैली नशा पान जैसी बुराईयों को मिलजुल कर हटाने के लिए क्रांतिकारी कदम उठाने का आह्वान किया और परिस्थिति चाहे जैसी भी हो अपने अपने बच्चों का पढ़ाई को नही रुकने देने की बात कही।बैठक में कुल्ली, भंडरा, चचचुरा, सुगदा एव अन्य गांवो के लोग उपस्थित हुए।