नरेन्द्र मोदी ने किया हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड सिंदरी इकाई का  उदघाटन

0 Comments

सिंदरी | शुक्रवार को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं विशिष्ट अतिथि राज्यपाल सीबी राधाकृष्णन,माननीय मुख्यमंत्री चंपई सोरेन,केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद पशुपतिनाथ सिंह के सांथ  हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड सिंदरी इकाई के उदघाटन करते हुये कारखाना के सेंट्रल कंट्रोल रूम का अवलोकन एवं निरीक्षण किये एवं उसके बाद मुख्य मंच पर पहुंचे।एचयूआरएल के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा की सपने मजबूत होगें तो संकल्प भी पूरा होगा।विकसित भारत के लिए विकसित झारखंड जरूरी है।भारत की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।देश में गरीबी दर घटा है।

देश की जनता और सेवा करने की मौका देगी पूर्ण विश्वास है।केंद्रीय मंत्रीअर्जून मुड़ा ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किये, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन  ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, स्वागत भाषण केंद्रीय कृषि एवं जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया एवं सिंदरी एच यू आर एल का  १६ मई २०१८ को शिलान्यास एवं १ मार्च २०२४  को उद्घाटन केलिये प्रधानमंत्री मोदीजी का आभार व्यक्त किये।इकीसवीं सदी के विकसित भारत बनाने का श्रेय नरेन्द्र मोदी को दिया।मुख्यमंत्री चंपई सोरेन  ने  प्रधानमंत्री को यूरिया प्लांट के उद्घाटन के लिए आभार व्यक्त किया।सोरेन ने कहा कि झारखंड में प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा है कृषि प्रधान एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है।सिर्फ यूरिया से नहीं साथ में सिंचाई व्यवस्था भी होना जरूरी है।असंगठित मजदूरों को स्थायी होना चाहिए।सिंदरी में नीम कोटेट यूरिया से किसानों का उपज एवं आमदनी बढेगा, झारखंड में शिक्षा को बढ़ावा देकर आगे बढ़या जायेगा। एचयूआरएल का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करते हुए मोहनपुर हंसडीहा नयी रेललाइन का उद्घाटन और देवघर डिब्रूगढ़ ट्रेन ,टोरी शिवपुर विरादरी रेललाइन,एनटीपीसी, एसटीपीसी चतरा समेत  पैतीस हजार सात सौ करोड़  करोड़ रुपये के  परियोजनाओं  का रिमोट का बटन दबाकर प्रधानमंत्री ने उदघाटन किया।वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किये।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *