धनबाद | धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नवनीत नीरज एवं धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव पप्पू कुमार तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की धनबाद में मोदी जी का कार्यक्रम फ्लॉप रहा जिला उपाध्यक्ष नवनीत नीरज ने कहा कि सिंदरी कारखाना कांग्रेस की देन है और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने इसकी स्थापना की थी,इसके बावजूद उक्त कारखाना का उद्घाटन कर मोदी सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है देश में महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर हैं, लोग आर्थिक संकटों से जूझ रही है इसके बावजूद मोदी सरकार मुकदर्शक बनी हुई है,मोदी सरकार ने चंद्र पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने को लेकर देश को कर्जदार बनाने का काम किया है,जीडीपी में 81% में डूबा है |
देश मोदी सरकार के कार्यकाल में 2014-15 में 64 लाख करोड़ रुपया का कर्ज़ एवं 2023-24 में 173 लाख करोड़ रुपया कर्ज लेकर देश को बनाया कर्जदार देश की जनता मोदी सरकार के चला चेहरा और चरित्र को समझ चुकी है,2024 के चुनाव में देश की चिंता भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेंगी! धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव पप्पू कुमार तिवारी ने कहा किए मोदी सरकार ने सिंदरी कारखाना का उद्घाटन कर अपनी पीठ थपथपाने के साथ लोगों को देगभ्रमित करने का काम कर रही है,ज्ञात रहे की नेहरू की नगरी कहे जाने वाला सिंदरी में कारखाना का उद्घाटन 1952 में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सिंदरी खाद्य कारखाना का उद्घाटन किया था |
उस वक्त देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं देश के प्रथम उद्योग मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी यहां आए थे,देश में किसानों को खाद की जरूरत को देखते हुए पंडित नेहरू जी ने सिंदरी में एफसीआई स्थापित की थी जिसे रसायन एवं उर्वरक की मातृ की संज्ञा दी गई थी, नेहरू जी ने उक्त कारखाना को औद्योगिक विकास का आधुनिक मंदिर कहा था सिंदरी उर्वरक कारखाना को देश के विभिन्न भागों में स्थापित उर्वरक संयंत्र के पैतृक माता के तौर पर जाना जाता है और यहां से नेहरू जी ने हरित क्रांति का पैगाम देश को दिया था भारत में हरित क्रांति लाने के लिए इस कारखाना ने लोगों के जीवन और जीविका के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,नेहरू जी ने इसे भारत के औद्योगिक विकास का आधुनिक मंदिर कहा था,आगे पप्पू तिवारी ने कहा कि भाजपा ने सिंदरी कारखाना का उद्घाटन कर लोगों को ध्यान भटकने का काम कर रही है,ज्ञात रहे की 2002 में अटल बिहारी वाजपेई के शासनकाल में फैक्ट्री को रुग्ण और घाटे का कारण बताते हुए बंद कर दिया गया था और 2000 कर्मचारियों को जबरन सेवानिवृत्ति कर दिया गया था,भाजपा के शासनकाल में ओके फैक्ट्री बंद हुई थी जिससे वहां कार्य कर रहे हैं |
कर्मचारियों के बीच आर्थिक संकटों का समस्या उत्पन्न हुआ था,आगे पप्पु कुमार तिवारी ने कहा कि देश हित में किए गए जनकल्याणकारी कार्यों में कांग्रेस पार्टी का महत्वपूर्ण व उल्लेखनीय योगदान रहा है,देश में बड़े-बड़े उद्योग कल कारखाने कोलियारियों एवं बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर लोगों के जीवन और जीविका के लिए विभिन्न संस्थाओं में रोजगार की व्यवस्था के साथ कांग्रेस पार्टी ने देश में एक मजबूत नींव रखने का काम किया हैं। आगे पप्पु कुमार तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है, मोदी सरकार ने लोगों से झूठा आश्वासन देकर लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है,आज मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है,महंगाई,बेरोजगारी चरम सीमा पर हैं,लोग आर्थिक संकटों से जूझ रही है,मोदी सरकार सिर्फ और सिर्फ देश की संपत्तियों को चंद् पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का काम कर रही है,देश में लोग मोदी के चाल,चेहरा और चरित्र को समझ चुकी है और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी |