गया।संजय कुमार बरीयो ,उप-महाप्रबंधक सह विधुत अधीक्षण अभियन्ता , मगध विधुत आपूर्ति क्षेत्र से ।शिष्टाचार सौजन्य भेंटवार्ता , सप्रेम अंगवस्त्र से सम्मानित किया है।अधीक्षण अभियंता से मिलकर बुनकर उधोगीक क्षेत्र की समस्याओं से अवगत रहते हुए बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए आभार प्रकट करते हुए सम्मानित किया है। मानपुर शहरी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर का स्विच मेंटेनेंस करवाने , केवल वायर विस्तार , विद्युत कनेक्शन बॉक्स लगवाने एवं ओवरलोड ट्रांसफार्मर का विद्युत भार बढ़ाने या अतिरिक्त ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन की मांग और सुझाव पर अग्रेत्तर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है। कृषि क्षेत्र में कम से कम चार-चार घंटा का अनवरत विद्युत आपूर्ति से बेहतर सिंचाई के लिए सुझाव दिया गया जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिया है। सम्मानित करने वालों में गोपाल प्रसाद पटवा अध्यक्ष बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ , प्रकाश राम पटवा जिला अध्यक्ष व्यवसायिक एवं व्यापार प्रकोष्ठ जदयु , पुष्पेंदु पुष्प जदयु नेता शामिल रहे।