फिरौती मागने वाले लोगों को पुलिस ने पकडा,अपहरण किए गए लडको को पुलिस ने बचाई

गया।बाराचट्टी थाना क्षेत्र के दो लड़कों का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले तीन अपराधी को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है दोनों अपह्रत दोनों लड़कों को अपहरण करता के चंगुल से प्राथमिक दर्ज होते के 30 घंटे के अंदर बिना प्रति के रकम से गया पुलिस ने बरामद किया आज इसकी जानकारी टीएसपी प्रेरणा कुमार ने मीडिया को बताया कि 27 फरवरी को बाराचट्टी थाना एक आवेदन प्राप्त हुआ था।एक व्यक्ति ने अपने भाई के अपहृत होने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया की उनका भाई बबलु कुमार अपने मित्र कल्लू कुमार के साथ बाजार गया था। लेकिन लोट कर नही आया था। इसके बाद उसका मोबाइल से व्हाट्स एप्प कोल आया और पांच लाख की फिरौती मांगी गई थी। इसे गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन खरके इस मामले की जाच शुरू कर दिया गया था। अनुसंधान के जरिए अपहरण करने वाले का पता लगाया गया।इस टीम ने औरंगाबाद जिले में छापामारी करके अपहृण किए गए लड़कों को बचाने का काम किया। उसके परिवार वालों को शोप दिया गया। अपहृत से पुछ ताछ पर पता चला कि कल्लू मुझे मिलने भुसंडा बुलाया था। पहले से तैनात अझात अपराधकर्मी के द्वारा मुझे और मेरे मित्र कल्लू का अपहरण कर कल्लू के फोन से फिरौती मांगी जा रही थी। इसमें संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है मोहनपुर थाना श्रेत के अजय कुमार पिता रामशीष यादव,विकास कुमार पिता शम्भू यादव भवानी बिगहा थाना मोहनपुर,मनीष कुमार पिता बिरजू यादव बोधगया थाना श्रेत्र के रहने वाले हैं इस घटना में उपयोग किया गया स्कार्पियो गाड़ी एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि उनका पहले से ही अपहरण किए गए लड़कों के साथ विवाद था इसलिए यह चक्रव्यूह बनाईं।इस घटना में और संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *