धनबाद | गुरुवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा की अध्यक्ष संजू डालमिया ने बताया कि शाखा द्वारा ए.एस. जी. आई हॉस्पिटल में 19 मरीज़ों का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा दवाई चश्मा दिया गया एवं दो मरीज़ों को पावर का चश्मा लगवाया गया।साथ ही सभी मरीज़ों को फ़ूड पैकेट दिया गया। मौक़े पर कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल अरुणा भगानिया शारदा बजाज सुधा खेतान अनीता मुकिम किरण अग्रवाल बबिता पोद्दार किरण हेलिवाल उपस्थित थीं ।
Categories: