बेरमो | बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के कथारा चौक में अयसा कॉम्प्लेक्स में स्थित झारखड़ मेडिकल स्टोर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव इशराफिल अंसारी उर्फ बबनी,व झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता दसरथ महतो ने पूजा अर्चना के तट पश्चात फिता काटकर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने मेडिकल स्टोर संचालक अफताब आलम को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अतिथियो ने कहा कि जीवन में औषधीय का महत्व बढ़ गया है लोगों को उचित दर पर दवा उपलब्ध कराने की दिशा में पहल होनी चाहिए। इस मौके पर कॉम्प्लेक्स के मालिक व कांग्रेस के लोकप्रिय नेता मो.जानी, खुर्सिद अंसारी,डॉ विनोद कुमार, मो, कलीम अंसारी,नसीम अंसारी, दिलीप कुमार,समेत अनेको गणमान्य लोग मौजूद थे |
Categories: