तिसरा। के ओ सी पी परियोजना के फोरमैन इंचार्ज परमेश्वर मरांडी के सेवानिवृत होने पर कुइयां सात नंबर बिजली घर के पास समान समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। कुइयां विद्युत कर्मियों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य रूप से परियोजना पदाधिकारी संजीव कश्यप उपस्थित थे। मरांडी को शाल, बुके , टॉर्च अंग वस्त्र बैग छाता आदि देकर सम्मानित किया गया। परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि परमेश्वर मरांडी कंपनी हित में अच्छा काम किया हमेशा काम में आगे बढ़ाने की ललक रहती थी बाकी लोगों को इसे शिक्षा लेना चाहिए। मौके पर प्रबंधक अजय विश्वकर्मा मुमताज अहमद भगवान प्रसाद नोनिया आराधना मोदक बनवारी शर्मा आशीष कुमार रस्तोगी अभियंता आदि लोग थे।
Categories: