पानी की समस्या को लेकर  आम आदमी पार्टी ने ग्रामीणों के साथ किया  बैठक

झरिया। झरिया विधानसभा लोदना एरिया 10 अंतर्गत बुढीबांध में पानी की समस्या को लेकर एक बैठक आम आदमी पार्टी का ग्रामीणों के साथ किया गया बैठक का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक महतो ने किया तथा संचालन सनोज तिवारी ने किया बैठक में निर्णय लिया गया की बीसीसीएल लोदना एरिया 10 को कई बार पत्र देने के बाद भी पानी की समस्या को लेकर वार्ता नहीं होने के कारण दिनांक 7 मार्च को आम आदमी पार्टी के बैनर तले हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर बीसीसीएल लोदना एरिया 10 के गेट पर विरोध प्रदर्शन करेंगे आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे जिला महासचिव मदन राम जिला उपाध्यक्ष समरेंद्र पासवान जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार धनबाद प्रखंड अध्यक्ष रॉकी मंडल डब्लू अंसारी साहब शेख अनवर अंसारी शकील आयशा खातून भीम बाउरी गणेश बाउरी बबलू बाउरी पाक़ीज़ा खातून बलदेव पंडित अहमद खान सुमन देवी खलील अंसारी नरेशा खातून मानदेव तिवारी सुदामा यादव विनोद बाउरी नारायण मोदी कदीर अंसारी निसार अंसारी आसमा खातून शाहिद अंसारी अमित बावरी शुभम कुमार राय अभी दुबे आदि लोग उपस्थित थे |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *