चान्हो | चान्हो प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव के युवक, बुद्धिजीवी एवं समाज के आमजनों के साथ पूर्व डीडीसी सह समाजसेवी डॉ.परमेश्वर भगत ने किया बैठक, समाज के सुधार के लिए दिए आवश्यक निर्देश।
बैठक में आम जनों के द्वारा अनेक तरह के समस्याओं से डॉ. परमेश्वर भगत को अवगत कराया गया | जिसमें सबसे मुख्य समस्या बेरोजगारी एवं नशाखोरी का था । डॉ. परमेश्वर ने कहा कि अभी के दौर में समाजिक, आर्थिक, राजनितिक एव धार्मिक रूप से जागरूक रहने की जरूरत है। अतः आप सभी को अपने नौनीहालों को सही संस्कार एवं पारिवारिक माहौल देने की अतिआवश्यकता है।अंत में परमेश्वर भगत ने सभी अभिभावको को कहा कि चाहे परिस्थिति जैसे भी हो अपने बच्चों का पढ़ाई को ना रोके। मौके पर राकेश उरांव, अनिल उरांव, प्रदीप उरांव, नंदू नायक, जावेद अंसारी, जयपाल मुंडा, मो ताहीद खा सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।