रांची। तीन दिनों से प्रयास कर रहे दिव्यांग गौरव मित्तल को क्रिकेट जगत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर से मिलने में सोमवार को सफलता मिली। जेसीए कंट्री क्रिकेट क्लब के निदेशक अर्से आलम के सहयोग से उन्हें यह सौभाग्य मिला। गौरव पिछले दो दिनों से रोजाना टेस्ट मैच देखने स्टेडियम पहुंच रहा था लेकिन उसका मुख्य उद्देश्य था किसी तरह वह देश के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर से मिल सके।दो दिनों के प्रयास के बाद आज तीसरे दिन भी एक बार फिर गौरव व्हीलचेयर से ही गावस्कर को देखते ही हाथ उठाकर आवाज लगाई। श्री आलम ने गावस्कर से इस दिव्यांग युवक से मिल लेने का आग्रह किया। गावस्कर ने भी अपने इस युवा शुभचिंतक को निराश नहीं करना चाहा और वे व्हील चेयर में बैठे गौरव के पास पहुंचे और उनसे हाथ मिलाकर उन्हें आशीर्वाद दिया। गावस्कर को अपने पास देख दिव्यांग गौरव की आंखें भर आई। गावस्कर ने उसकी पीठ थपथपाई और उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर गावस्कर के साथ कमेंटेटर दीप दास गुप्ता भी उपस्थित थे।