धनबाद | सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान का पुतला दहन करते हुए मांग की किसानी व खेती को wto से बाहर किया जाये।ट्रैक्टरों को दिल्ली की तरफ मुहं करके केन्द्र सरकार को चेतावनी दी कि अगर सयुंक्त किसान मोर्चा एक काल करेगा तो एक फोन पर दिल्ली पहुंचने का काम करेगें। इस कार्यक्रम के मध्यम से मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि किसान हाई वे पर ट्रैक्टर नही चला सकता किसानों ने चेतावनी दी कि ये खड़े किसान के ट्रैक्टर ,जो करना है कर लेना।डुमरखां कलां मन्दिर के सामने ,डुमरखां खुर्द कैंची पर, खरक कैंची पर पक्का मोर्चा धरनास्थल उचाना पर, खटकड टोल पर, झांझं शुगर मिल,शाहपुर,कंडेला व अलेवा में दिल्ली की तरफ मुंह करके किसान द्वारा ट्रैक्टरों को खड़े करके विरोध प्रदर्शन करके wto के पुतले दहन करते हुए।आजाद पालवां व समस्त पक्का मोर्चा कमेटी उचाना।