छत्तीसगढ़ | कोरबा जिले में नींद में प्रशासन एनटीपीसी भू विस्थापित परिवार के महिलाओं और बच्चे के द्वारा की जा रही आमरण अनशन 13 दिन हो गए बैठे ग्राम चारपारा भूविस्थापितों द्वारा राजन पटेल मथुरा कुमार केवट घसियारामकेवट रामायण प्रसाद केवट शुभम केवट और इनके परिवार के महिलाएं और बच्चे सोनी पटेल पुत्री लक्ष्मी पटेल 5 साल की , श्याम भाई पटेल बुजुर्ग महिला इनका तबीयत स्वास्थ्य बहुत खराब है मोंगरा बाई केवट बुजुर्ग महिला उनका भी बहुत तबीयत खराब है गणेशी बाई केवट, चमेली केवट पुत्री सौम्या केवट और पुत्र साहिल केवट के द्वारा एनटीपीसी के खिलाफ आर पार की लड़ाई आमरण अनशन पर बैठे हैं श्रीमान अपर कलेक्टर दिनेश नाग के द्वारा एनटीपीसी प्रबंधन व भूविस्थापित के बीच में बैठक की गई मध्य में जिसमें अपर कलेक्टर दिनेश नाग एनटीपीसी के प्रभाव में आकर भूविस्थापितों को गुमराह कर रहे हैंऔर प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान अपर कलेक्टर दिनेश नाग मौखिक में बोल रहे हैं कि नौकरी मुआवजा मेरे हाथ में नहीं है और अपने ऊपर श्रीमान कलेक्टर महोदय अजीत बसंत के भी हाथ में नहीं बोल रहे हैं साक्ष्य अधिकारी हैं तो लिखित में लिखित में दे दे हम लोग अपील करेंगे हमारी मांग है एनटीपीसी प्रबंधन से और जिला प्रशासन से हमारी जमीन है वापसी की जाए जीवन यापन के लिए आमरण अनशन पर बैठे हुए भूविस्थापित परिवार की महिलाओं और बच्चे को आ प्रिया घटना घटती है जिसके समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन और एनटीपीसी प्रबंधन की है और स्थानीय जनप्रतिनिधि की है |