मांडर | मांडर के मलती अंजुमन कमिटी का चुनाव मलती मस्जिद परिसर में शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया। इस चुनाव में तीन सदर, दो सेकेट्री और दो खजाँची पद के उम्मीदवार मैदान में थें जिनमें सदर के लिए 92 मत पाकर सगीर अंसारी विजयी रहे वहीं रफीक अंसारी सेकेट्री के लिए 82तथा खजाँची के लिए अमानत अंसारी 106 मत प्राप्त कर विजयी हुए।अंजुमन प्रखंड कमिटी के सदर, सेकेट्री, सहित अंजुमन के अन्य लोगों की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया को बैलेट पेपर के माध्यम से व्यवस्थित एवं निष्पक्षतापूर्ण सम्पन्न कराया गया।चुनाव के बाद ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। प्रखंड अंजुमन कमिटी के पदाधिकारीयों ने नवनिर्वाचित मलती के सदर, सेकेट्री एवं खजाँची को बधाई देते हुए गाँव एवं समाज में अमन और शांति कायम रखते हुए समाज को हर बुराई से बचाने के प्रयास में सफल होने की कामना किया। मौके पर प्रखंड कमिटी के सदर नुरुल्लाह हबीब नदबी, सेकेट्री अफरोज हुसैन ,नायब सेकेट्री अमानत अंसारी, जमील अंसारी,हसन अंसारी,मनवर अंसारी,सफीक अंसारी, इसराफ़िल अंसारी सहित ग्रामीण मौजूद थे।