धनबाद। एक माँ अपनी बच्ची को न्याय दिलाने औऱ अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर धनबाद के एसएसपी से धनबाद के गोविन्दपुर थाना क्षेत्र की कुम्हारडीह की मानु देवी ने धनबाद एसएसपी से न्याय व जान माल की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है 12 मार्च 2021 को मानु देवी की बेटी के साथ कुम्हारडीह का राहुल कुमार ने कुकृत्य किया और फिर पंचायत के दौरान परिजनों के साथ बेरहमी से मारपीट भी की गई थी। 19 मार्च को गोविन्दपुर थाना में मामला दर्ज किया गया। मगर आरोपियों पर गोविन्दपुर पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की और आरोपी बाहर रहने का फायदा उठा कर पीड़िता के साथ परिजनों को मामला उठाने को लेकर जान मारने की धमकी दे रहा है। मानु देवी ने राहुल कुमार, रविन्द्र कुमार विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, शुभम विश्वकर्मा व राजू विश्वकर्मा पर धमकी देने व जान मारने के साथ बुरे परिणाम भुगतने की धमकी से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
युवती के साथ ब्लात्कार की घटना पर पुलिस द्वारा आरोपी पर कार्यवाई नही किये जाने को लेकर धनबाद जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने नाराजगी जताई और कहा कि पुलिस पीड़िता को न्याय दे और आरोपियों पर जल्द कार्यवाई करे। उक्त मामले को लेकर वे उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी बातों को रखेंगी।