ईडी के रडार पर सरकार मे शामिल तीन प्रमुख जनप्रतिनिधि भी शामिल जो हेमन्त सोरेन सरकार में मंत्री के पद पर आसीन थे।
रांची | प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लोगों का आना लगा हुआ है। सुबह के समय विनोद सिंह ईडी कार्यालय पहुंचे ।इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू भी पहुंचे। सभी से ईडी के अधिकारी पूरे मामले में पूछताछ करना कर रही पुछ ताछ ।
मालूम हो कि सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद के नाम पर तकरीबन एक दर्जन कंपनियां निबंधित थी ।इन कंपनियों में अधिकांश अब स्ट्राइक ऑफ की प्रक्रिया में हैं। ऐसे में ईडी की टीम ने इन कंपनियों और उनमें निवेश के पहलूओं पर पूछताछ की। ईडी ने पूर्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा गिरफ्तार किया था। पंकज मिश्रा ने भी अवैध खनन से जुड़े मामले में पिंटू का नाम लिया था। ऐसे में ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था।ईडी की अलग अलग टीम विनोद और पिंटू से विभिन्न धोटाले पर जानकारी ले रही है।खनन घोटाला के अलावा कई अन्य मामले है जिनमें दोनो को किंगपिन माना जा रहा है।
ईडी सूत्र का कहना है की हेमन्त सोरेन सरकार में शामिल तीन प्रमुख पूर्व मंत्री पर जल्द ही ईडी शिकंजा कसने वाली है।नियम कानून के विपरित काम करने के साथ साथ वित्तीय अनियमितता और आय से अधिक धन अर्जित करने का आरोप है।विभाग के द्वारा बिना कार्य योजना राशि की निकासी कर धन राशि को गायब करने का आरोप भी है।विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग में भी बड़े पैमाने पर गडबड़ी की शिकायत के पुख्ता सबूत सामने आ रहे है।
स्वास्थ्य विभाग में वैक्सीन की राशि जो केन्द्र सरकार ने दिये थे दूसरे मद मे खर्च दिखाकर बन्दर बांट किये जाने का मामला प्रमुख बताया जा रहा है।
सूत्र का कहना है की तीनो पूर्व मंत्री पर कार्रवाई होने की तैयारी है